साउथ अफ्रीका ने Champions Trophy के लिए Anrich Nortje की रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, सिर्फ 1 ODI खेलने वाले खिलाड़ी को दी जगह

Updated: Mon, Feb 10 2025 10:22 IST
South Africa Team

19 फरवरी से आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज होने वाला है जिससे पहले साउथ अफ्रीका (South Africa) ने अपनी टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) की रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 30 वर्षीय कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) को चुना है जिन्होंने अपने करियर में सिर्फ 1 ही वनडे मैच खेला है।

आईसीसी ने खुद साउथ अफ्रीका की टीम में हुए बदलाव की जानकारी दी है। उन्होंने एक ट्वीट साझा कर फैंस को ये बताया है कि साउथ अफ्रीका ने बैक इंजरी से परेशान एनरिक नॉर्खिया की जगह 30 वर्षीय कॉर्बिन बॉश को टीम में चुना है जिन्होंने पिछले साल दिसंबर के महीने में अपना डेब्यू मैच खेला था। उन्होंने अब तक सिर्फ एक वनडे और एक टेस्ट मैच ही खेला है।

आपको बता दें कि कॉर्बिन बॉश ने अपने डेब्यू मैच में काफी प्रभावित किया था। उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में 81 रन बनाए थे और 5 विकेट झटके थे। वहीं ODI डेब्यू में बॉश ने 40 रन बनाए थे, वहीं एक विकेट भी अपने नाम किया था। ये भी जान लीजिए कि साउथ अफ्रीका ने कॉर्बिन बॉश के अलावा यंग लेफ्ट हेंड पेसर क्वेना मफाका को भी टीम में जोड़ा है जो कि ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसा है साउथ अफ्रीका का पूरा स्क्वाड

टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन। 

ट्रैवलिंग रिजर्व: क्वेना मफ़ाका।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसा है साउथ अफ्रीका का  शेड्यूल (ग्रुप स्टेज)

21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका - नेशनल स्टेडियम, कराची

25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका - रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

Also Read: Funding To Save Test Cricket

01 मार्च: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड - नेशनल स्टेडियम, कराची

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें