भारत के खिलाफ सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का एलान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
South Africa pace bowler Morne Morkel to retire from international cricket ()

जोहानसबर्ग, 26 फरवरी (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने सोमवार को कहा कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे। आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज गुरुवार को डर्बन में शुरू होगी। 

साउथ अफ्रीका के 33 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक अपने 12 साल के करियर में 83 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी-20 मैच खेले हैं। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

मोर्केल ने कहा, "मेरे लिए यह काफी मुश्किल फैसला था, लेकिन मुझे लगता है कि जीवन के नए सफर की शुरुआत के लिए सही समय है। मेरा एक परिवार है और वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम ने हम पर काफी दबाव डाला है। मुझे उन्हें आगे रखना है और यह फैसला हमें आगे बहुत फायदे देगा।"

 

तेज गेंदबाज ने कहा, "मैंने अपने करियर में साउथ अफ्रीका के लिए खेलते हुए हर मिनट का आनंद लिया है। इसके लिए, मैं अपने टीम के साथी खिलाड़ियों, क्रिकेट साउथ अफ्रीका और मेरे परिवार तथा दोस्तों से मिले समर्थन का शुक्रगुजार हूं।"

मोर्केल ने कहा, "मुझे अब भी लगता है कि मुझे काफी क्रिकेट खेलना है और आगे जो भी किस्मत में है उसके लिए मैं उत्साहित हूं। अभी के लिए, मेरी सारी ऊर्जा और ध्यान आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में अपनी टीम की जीत को सुनिश्चित करने पर है।"

मोर्केल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 529 विकेट हासिल किए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें