IND vs SA: Kagiso Rabada भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर, वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते दिया गया आराम
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) ने भारत के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को रिलीज कर दिया है। बोर्ड ने वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते यह फैसला लिया है, ताकि वह अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तारोताजा रहें।
रबाडा की जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन स्पिन गेंदबाजी के विकल्प के तौर पर जॉर्ज लिंडे को टेस्ट टीम से रिटेन किया है।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
रबाडा ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका को मिली 2-1 की शानदार जीत में अहम रोल निभाया था। रबाडा ने तीन ओवर में सबसे ज्यादा 20 विकेट चटकाए।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच बुधवार (19 जनवरी) को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टेस्ट सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम केएल राहुल की अगुआई में सीरीज खेलने उतरेगी। नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।