SA vs ENG: साउथ अफ्रीका ने तीसरे T20I में बनाए 222 रन, क्लासेन-बावुमा ने खेली तूफानी पारी

Updated: Sun, Feb 16 2020 20:00 IST
Twitter

16 फरवरी,नई दिल्ली। हेनरिक क्लासेन और टेम्बा बावुमा की धमाकेदार पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टी-20 में इंग्लैंड को 223 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 66 रन की पारी खेली। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 33 गेंदें की इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले।

इसके अलावा ओपनिंग करने आए बावुमा ने 24 गेंदों में 4 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 49 रन और अंत में डेविड मिलर ने 20 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स औऱ टॉम कुरेन ने 2-2 विकेट, वहीं मार्क वुड और आदिल रशीद ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें