360 क्रिकेटर एबी डी विलियर्स के फैंस के लिए बड़ी बुरी खबर

Updated: Fri, Sep 23 2016 08:55 IST

23 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।  क्रिकेट के मैदान पर एबी डी विलियर्स की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर है, उनका इंतजार अभी थोड़ा और बढ़ गया है। साउथ अफ्रीकी कप्तान डी विलियर्स आयरलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र वन मैच से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने गुरूवार (22 सितंबर) को इसकी जानकारी दी। डी विलियर्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली वन डे सीरीज से पहले थोड़ा और आराम करना चाहते हैं। जिससे वह कोहनी की चोट से पूरी तरह उभर सकें। 

यह भी पढ़ें: युवराज और गंभीर से धोनी की दुश्मनी पर हुआ सनसनीखेज खुलासा

डी विलियर्स अगस्त में कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके चलते उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था।

आयरलैंड के खिलाफ एक वनडे मैच के बाद साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच पांच मैचों की वन डे सीरीज खेलनी है और उसके पहले मैच में डी विलियर्स के खेलने को लेकर फैसला अगले हफ्ते ही किया जाएगा।

OMG: रवि अश्विन बने टेस्ट में विराट कोहली से बड़े बल्लेबाज

साउथ अफ्रीकी टीम के मैनेजर “डॉक्टर मोहम्मद मूसाजी ने कहा कि डी विलियर्स ने पिछले हफ्ते दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हे कॉर्टीसोन के इंजेक्शन दिए जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे सीरीज मे हिस्सा लेना उनके फिटनेस टेस्ट पर निर्भर है। 

ख्वाहिश: रिटायरमेंट से पहले भारत के खिलाफ खेलना चाहता है ये पाकिस्तानी क्रिकेटर

अगर वह फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाते हें तो न सिर्फ वो वन डे सीरीज से बाहर हो जाएंगे बल्कि नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भी वो हिस्सा नहीं ले पाएंगे। डी विलिर्य को अंत में  एक सर्जरी करवानी होगी जिसके कारण उन्हें 6 से 8 हफ्ते तक मैदान से बाहर होना पड़ सकता है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें