दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए की टीम की घोषणा, ब्रेविस को पहली बार मिली जगह

Updated: Mon, Aug 14 2023 19:14 IST
Image Source: Google

दक्षिण अफ्रीका के युवा डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को पहली बार नेशनल टीम में शामिल किया गया है। घेरलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ब्रेविस को सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों और पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा। सीरीज की शुरुआत 30 अगस्त से टी20 इंटरनेशनल मैच के के साथ होगी। ऑस्ट्रेलिया पहले ही अपनी टीम की घोषणा कर चुका हैं। 

मुंबई इंडियंस के 20 वर्षीय बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को दोनों प्रारूपों के लिए पहली बार नेशनल टीम में जगह मिली है, जबकि डोनोवन फरेरा, गेराल्ड कोएत्ज़ी और मैथ्यू ब्रीट्ज़के को पहली बार टी20 इंटरनेशनल टीम में शामिल किया गया है। 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर ब्रेविस पिछले काफी समय से घेरलू लीग और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे थे। आपको बता दे कि टेम्बा बावुमा वनडे टीम की जबकि एडेन मार्कराम टी20 इंटरनेशनल टीम की कमान संभालेंगे। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, डेवाल्ड ब्रेविस, एडेन मार्कराम, गेराल्ड कोएत्ज़ी, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डेर डुसेन, लुंगी एनगिडी, ब्योर्न फोर्टुइन, एनरिक नॉर्खिया, रीज़ा हेंड्रिक्स, वेन पार्नेल, मार्को जानसेन, कागिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, सिसंडा मगाला। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड: एडेन मार्कराम (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, टेम्बा बावुमा, सिसंडा मगाला, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, केशव महाराज, डेवाल्ड ब्रेविस, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, तबरेज़ शम्सी, डोनोवन फरेरा, ट्रिस्टन स्टब्स, ब्योर्न फोर्टुइन, लिज़ाद विलियम्स, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा। 

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज का कार्यक्रम 

30 अगस्त- पहला टी20 मैच, डरबन

1 सितंबर - दूसरा टी20 मैच, डरबन

3 सितंबर - तीसरा टी20 मैच, डरबन

7 सितंबर- पहला वनडे, ब्लोमफोंटेन

9 सितंबर- दूसरा वनडे, ब्लोमफोंटेन

12 सितंबर- तीसरा वनडे, पोटचेफस्ट्रूम

Also Read: Cricket History

15 सितंबर- चौथा वनडे, सेंचुरियन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें