साउथ अफ्रीका ने ICC Women’s World Cup 2025 के लिए टीम की घोषणा की, संन्यास से लौटी पूर्व कप्तान को नहीं मिली जगह

Updated: Wed, Sep 03 2025 16:47 IST
Image Source: AFP

South Africa Squad for ICC Women’s Cricket World Cup 2025: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बुधवार (3 सितंबर) को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के  लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।  टीम में पूर्व कप्तान डेन वैन नीकेर्क को शामिल नहीं किया गया है, जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास वापस लिया था। वान नीकेर्क को टूर्नामेंट की तैयारी के लिए आयोजित शिविर के लिए 20 सदस्यीय टीम में चुना गया था, लेकिन अंततः उन्हें सिलेक्ट नहीं किया गया। 

टीम की कप्तानी लौरा वोल्वार्ड्ट को सौंपी गई है। इसके अलावा क्लो टायरॉन, मारिज़ैन कैप, सुने लुस और अयाबोंगा खाका जैसी अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। सिनालो जाफ्ता और कराबो मेसो को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। कराबी का यह पहला वर्ल्ड कप है, इससे पहले वह साउथ अफ्रीका के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुकी हैं। 

मियान स्मिट को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में भी इस युवा ऑलराउंडर को रिजर्व के तौर पर ही चुना गया था। 

यह टीम वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए पहले तीन वनडेम चों की सीरीज के लिए इस महीने के अंत में पाकिस्तान दौरे पर जाएगी। साउथ अफ्रीका अपने वनडे कप अभियान की शुरुआत 3 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ करेगा और उसके बाद न्यूज़ीलैंड, भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का सामना होगा। 

बता दें कि ICC महिला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर को होगी, जिसमें सह-मेजबान भारत और श्रीलंका गुवाहाटी के असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में आमने-सामने होंगे। फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा। 

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए साउथ अफ्रीका टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मारिज़ैन कप्प, ताज़मिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगसे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें