T20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, फाफ डु प्लेसिस समेत 3 दिग्गज खिलाड़ी बाहर
साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) को जगह नहीं मिली है। डु प्लेसिस पिछले 6 महीने से टीम से बाहर चल रहे थे।
इसके अलावा स्टार स्पिनर इमरान ताहिर और आईपीएल के सबसे महंगे (16.25 करोड़) खिलाड़ी क्रिस मॉरिस पर भी सिलेक्टर्स ने भरोसा नहीं जताया है। जॉर्ज लिंडे, एंडिले फेहलुकवायो और लिजाड विलियम्स को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है।
36 टेस्ट और 14 वनडे खेलने वाले स्पिनर केशव महाराज को मौका मिला है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। महाराज के नाम 104 टी-20 मैचों में 83 विकेट दर्ज हैं। स्पिन विभाग में उनके अलावा नंबर 1 टी-20 गेंदबाज तबरेज शम्सी और ब्योर्न फोर्टुइन भी हैं।
साउथ अफ्रीका ग्रुप 1 का हिस्सा है। जिसमें उसके अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम शामिस हैं और दो टीमें क्वालिफायर्स खेलने के बाद शामिल होंगी। साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला सुपर 12 में 23 अक्टूबर को आबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्खिया, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रैसी वैन डर डूसन।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
रिजर्व खिलाड़ी: जॉर्ज लिंडे, एंडिले फेहलुकवायो और लिजाड विलियम्स