'दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में अगर अश्विन नहीं खेलता तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा'

Updated: Tue, Dec 07 2021 12:19 IST
Cricket Image for South Africa Test Series Steve Harmison Shares His Opinion On R Ashwin Fate (R Ashwin (Image Source: Google))

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने बड़ा बयान दिया है। स्टीव हार्मिसन का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज होने के बावजूद दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। हार्मिसन ने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की सोच प्रक्रिया को आंकना कठिन है। ऐसे में अश्विन के भाग्य का निर्धारण करना कठिन होगा।

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए स्टीव हार्मिसन ने कहा, 'इस भारतीय टीम को लेकर भविष्यवाणी करने में मुझे जो समस्या आती है, वह एक तो तर्क है कि कैसी टीम होनी चाहिए और दूसरा टीम को लेकर कोहली का अपना आइडिया। किसने सोचा होगा कि अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ इतने मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे? आप कभी नहीं कह सकते कि विराट क्या चाहता है और वह क्या कोशिश कर रहा है या उसकी सोचने की प्रक्रिया है।'

स्टीव हार्मिसन ने आगे कहा, 'आप सोच सकते हैं कि अय्यर और अग्रवाल 2 युवा खिलाड़ी इस सीरीज में 100 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका जाएंगे। अगर रहाणे और पुजारा खेलते हैं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा और अगर अश्विन नहीं खेलते हैं तो भी मुझे आश्चर्य नहीं होगा।'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में आर अश्विन भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। अश्विन ने 11.35 की शानदार औसत के साथ 14 विकेट चटकाए थे। वहीं अगर साउथ अफ्रीकी दौरे की बात करें तो भारत को अफ्रीकी टीम के खिलाफ 3 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत का साउथ अफ्रीका का दौरा 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें