साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में 280 रन से हराया

Updated: Fri, Jan 22 2016 13:53 IST
South Africa vs England 4th Test Live Scorecard

जनवरी 22 , सेंचुरियन ( CRICKETNMORE ) -  टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डी विलियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी और अब उसकी निगाहें 3-0 से सीरीज पर कब्जा करने की होगी। वहीं साउथ अफ्रीका हर हाल में जीत हासिल कर के अपनी साख बचाना चाहेगा।

टॉस: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता,पहले बल्लेबाजी का फैसला।

वैन्यू: सुपरस्पोर्ट पार्क , सेंचुरियन

पहली पारी:

दूसरी पारी:

तीसरी पारी:

चौथी पारी:

टीमें इस प्रकार हैं :

इंग्लैंड: एलिस्टेयर कुक (कप्तान) , एलेक्स हेल्स , निक कॉम्पटन , जो रूट, जेम्स टेलर , बेन स्टोक्स, (विकेटकीपर) जॉनी बेयरस्टो , मोइन अली , क्रिस वोक्स , स्टुअर्ट ब्रॉड , जेम्स एंडरसन

साउथ अफ्रीका: स्टीफन कुक, डीन एल्गर , हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स (कप्तान) , जीन पॉल डुमिनी, तेंबा बावुमा , क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर , डेन पीट , कागिसो , काइल एबोट , मोर्ने मोर्कल

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें