पहला वनडे: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 20 रन से हराया

Updated: Wed, Aug 19 2015 09:34 IST

19 अगस्त, सेंचुरियन (CRICKETNMORE):  सुपर स्पोर्ट्स क्लब सेंचुरियन में खेले गए पहले वन डे मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 20 रन से हरा दिया। 


 स्कोर कार्ड  :  साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड


टॉस – न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

वैन्यू – सुपर स्पोर्ट्स क्लब सेंचुरियन

साउथ अफ्रीका पारी –  हाशिम आमला के शानदार शतक 124 रन और रैली रोसोव के 89 रन की अहम पारियों के बदौलत साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 304 रन बनाए। न्यूजीलैंड के तरफ से गेंदबाज एडम मिल्न ने 2 तो वहीं मिशेल म्क्क्लेनाघन ने भी साउथ अफ्रीकन के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा इसके अलावा जेम्स नीशम को 1 विकेट मिला। साउथ अफ्रीका के तरफ से 2 बल्लेबाज रन आउट हुए।

न्यूजीलैंड  पारी-  304 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 48.1 ओवर्स में 284 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के तरफ से टॉम लैथम ने सबसे ज्यदा 60 रन बनाए तो केन विलियम्सन 47 और कॉलिन मन्रो 34 रन का योगदान दे पाए। साउथ अफ्रीका के तरफ से गेंदबाज डेल स्टेन,वेरनॉन फिलैंडर, डेविड वाईस, इमरान ताहिर ने 2- 2 विकेट न्यूजीलैंड बल्लेबाजों के चटकाए। कगिसो रबादा को 1 विकेट मिला।

मैन ऑफ द मैच - हाशिम आमला(साउथ अफ्रीका)

मैच रिजल्ट -  साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराया

सीरीज रिजल्ट-  3 वनडे मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका 1- 0 से आगे


प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका:  हाशिम अमला , मोर्ने वैन वीक (विकेटकीपर) , ए बी डिविलियर्स (कप्तान) , रैली रोसोव , फरहान बेहारदिन , डेविड मिलर , डेविड वाईस , कगिसो रबादा , वेरनॉन फिलैंडर , डेल स्टेन , इमरान ताहिर

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल , टॉम लैथम , केन विलियम्सन (कप्तान) , ग्रांट इलियट , जेम्स नीशम , ल्यूक रोंची (विकेटकीपर) , कॉलिन मन्रो , नेथन मैकुलम , एडम मिल्न , मिशेल म्क्क्लेनाघन , इश सोढ़ी


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें