लाइव मैच में हुआ अजूबा, स्टेडियम में हुआ प्रपोज़ और बच्चे का भी हुआ जन्म

Updated: Mon, Dec 23 2024 07:56 IST
Image Source: Google

Live Proposal and Child Birth in Stadium: मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीकी सरज़मीं पर इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान ने जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार साउथ अफ्रीका को 36 रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

इस जीत के साथ ही पाकिस्तान पहली टीम बन गई है, जिसने साउथ अफ्रीका को उसी की सरजमीं पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर तो देखने को मिली ही लेकिन स्टेडियम में भी दो ऐसी घटनाएं देखने को मिली जो आपको लाइव मैच में बहुत कम दिखेंगी।

दरअसल, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच के दौरान वांडरर्स स्टेडियम में एक बच्चे का जन्म और एक रोमांटिक प्रपोज़ल देखने को मिला, जिससे ये दिन फैंस के लिए और भी यादगार बन गया। जब एक बच्चे का जन्म स्टेडियम में ही हुआ तो इसकी घोषणा स्कोरबोर्ड पर की गई जिसमें लिखा था, "श्रीमान और श्रीमती रबेंग को बुलरिंग में आपके स्वस्थ बेटे के जन्म पर बधाई।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बच्चे का जन्म स्टेडियम की चिकित्सा सुविधा में हुआ, जहां डॉक्टरों ने रबेंग परिवार को उनके बच्चे का स्वागत करने में सहायता की। इस खुशी को और बढ़ाते हुए, मैच के दौरान दर्शकों में से एक ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ किया। वो व्यक्ति एक घुटने पर बैठ गया और अपनी पार्टनर को एक अंगूठी पहनाते हुए दिखा। दर्शकों ने भी इस जोड़े के नए अध्याय के लिए उन्हें बधाई दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें