पहला वनडे: टीम इंडिया के लिए वेंकटेश अय्यर ने किया डेब्यू ,साढ़े 4 साल बाद इस खिलाड़ी को मिली प्लेइंग XI में जगह
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भारत के खिलाफ पार्ल में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। साउथ अफ्रीका के लिए इस मुकाबले में 21 साल के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन ने डेब्यू किया है। जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। भारत के लिए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन को भी प्लेइंग इलेवन को मौका मिला है, जिन्होंने अपना आखिरी मैच जून 2017 में खेला था। देखें पूरा स्कोरकार्ड
पहली बार ऐसा हुआ है जब युजवेंद्र चहल औऱ अश्विन एक साथ प्लेइंग इलेवन में खेल रहे हैं।
भारत ने पिछले दौरे पर साउथ अफ्रीका को 6 मुकाबलों की सीरीज में 5-1 से हराया था। तब भारत ने अफ्रीकी धरती पर पहली बार वनडे सीरीज पर कब्जा किया था। भारत ने अफ्रीकी धरती पर अब तक 34 मैच खेले हैं, जिसमें से प्रोटियाज ने 22 और भारत ने 10 जीते हैं।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, एडेन मार्करम, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एंगिडी
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।