दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 113 रनों से हराया, ये दो खिलाड़ी रहे मैच के हीरो

Updated: Thu, Mar 07 2019 13:17 IST
Twitter

7 मार्च। सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 113 रनो से हरा दिया। श्रीलंका ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 45.1 ओवर में 251 रन बनाए तो वहीं श्रीलंका की टीम 32.2 ओवर में केवल 138 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

साउथ अफ्रीका के तरफ से बल्लेबाजी में जहां क्विंटन डीकॉक ने कमाल किया और 94 रन की पारी खेली तो वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसी ने 57 रन बनाए। 

श्रीलंका के बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन सिर्फ ओशदा फर्नांडो ने बनाए। ओशदा फर्नांडो ने 31 रन की पारी खेली। 

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज खासकर कागिसो रबाडा ने कमाल किया और 3 विकेट चटकाए इसके साथ - साथ लुंगी नजीडी, एनरिच नॉर्टजे और इमरान ताहिर ने 2- 2 विकेट लिए। क्विंटन डीकॉक को उनके द्वारा खेली गई 94 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें