हेनरिक क्लासेन ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, साउथ अफ्रीका के लिए अभ नहीं खेलेंगे ये फॉर्मेट

Updated: Mon, Jan 08 2024 13:19 IST
Image Source: Twitter

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen Retirement) तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। क्लासेन वनडे औऱ टी-20 टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 2019 में टेस्ट डेब्यू करने वाले क्लासेन ने साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनके नाम 104 रन दर्ज हैं। 

डीन एल्गर के बाद वह इस साल टेस्ट संन्यास लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। एल्गर ने हाल ही में भारत के खिलाफ केपटाउन में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। क्लासेन भारत के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं थे, टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह काइल वेरेन को जगह दी थी। हालांकि टेस्ट टीम कोच शुक्री कॉनराड ने कहा था कि क्लासेन उनका प्लान का हिस्सा हैं। 

भारत के खिलाफ टीम के ऐलान के दौरान कॉनराड ने कहा था कि इस साल वेस्टइंडीज औऱ बांग्लादेश में होने वाली टेस्ट सीरीज में क्लासेन टीम का हिस्सा होंगे। 

32 साल के क्लासेन ने अपने संन्यास के पीछे कोई कारण नहीं बताया है। लेकिन माना जा रहा है कि आईपीएल, द हंर्डेड और मेजर लीग क्रिकेट में खेलने की प्रतिबद्धताओं के चलते उन्होंने यह फैसला लिया है। 

क्लासेन ने एक बयान जारी कर कहा, “  कई रातें जागकर यह सोचने के बाद कि मैं सही फैसला ले रहा हूं, मैंने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया है। यह मेरे लिए बहुत मुश्किल फैसला था क्योंकि इस खेल में यह मेरा पंसदीदा फॉर्मेट था।” 

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका को इस साल न्यूजीलैंड दौरे के बाद, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर दो-दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। इसके बाद घर में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट औऱ पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट खेलना है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें