दिल्ली कैपिटल्स को मिली राहत की सांस, 150 kph की स्पीड से गेंद डालने वाला ये गेंदबाज पहुंचा भारत
आईपीएल का आगाज़ जल्द ही होने वाला है, लेकिन इससे पहले Rishabh Pant की कप्तानी वाली Delhi Capitals की टीम के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल टीम का स्टार गेंदबाज़ Anrich Nortje टीम के साथ जोड़ने के लिए तैयार नज़र आ रहे हैं और मुंबई भी पहुंच चुके हैं। DC की टीम और उनके फैंस के लिए ये काफी राहत कि खबर हैं कि क्योंकि इस साल नॉर्खिया टीम के पेस अटैक को लीड करने वाले हैं।
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया ने खुद इस बात पुष्टि की है और अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी लगाते हुए मुंबई पहुंचने की जानकारी दी है। नॉर्खिया ने इंस्टाग्राम पर जो स्टोरी लगाई है उसमें देखा जा सकता है कि वह पत्नी के साथ बैठे हुए नज़र आ रहे हैं, जिसके साथ ही उन्होंने अपनी लोकेशन (मुंबई, महाराष्ट्र) भी शेयर की है। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका का ये गन गेंदबाज़ लंबे समय से अपने कूल्हे की चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहा है, जिस कारण उनके आईपीएल में शामिल होने पर भी सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अब वो अपनी टीम के लिए अवेलेबल नज़र आ रहे हैं।
बता दें कि साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की जगह आईपीएल में खेलने का फैसला किया है, जिस वज़ह से अब साउथ अफ्रीका की टीम बांग्लादेश के खिलाफ एक कमजोर और युवा बॉलिंग लाइनअप के साथ मैदान पर उतरती नज़र आएगी। वहीं साउथ अफ्रीकी स्टार खिलाड़ी आईपीएल में जलवे बिखेरेंगे।
ये भी पढ़े: 8 करोड़ के खिलाड़ी ने बढ़ाई धोनी की टेंशन, अब तक नहीं मिला है वीजा
बात करें अगर दिल्ली कैपिटल्स की तो एनरिक नॉर्खिया के मुंबई पहुंचने के बाद अब टीम को थोड़ी राहत मिली होगी, क्योंकि दिल्ली की टीम ने इस गेंदबाज़ को मेगा ऑक्शन से पहले 6.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। नॉर्खिया ने बीते सालों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम योगदान दिया है। इस साल टीम के साथ कगिसो रबाड़ा नहीं होंगे यहीं वज़ह है कि टीम के लिए नॉर्खिया और भी ज्यादा अहम साबित होने वाले हैं।