साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज Dale Steyn ने लिया क्रिकेट से संन्यास, 1 साल से थे टीम से बाहर

Updated: Tue, Aug 31 2021 15:56 IST
Image Source: AFP

साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। स्टेन ने मंगलवार (31 अगस्त) को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। 38 साल के स्टेन ने पिछले साल फरवरी में साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।   

2004 में डेब्यू करने वाले स्टेन के नाम साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट मैचों में कुल 439 विकेट चटकाए। लगातार चोटिल रहने चलते स्टेन ने 2019 में ही टेस्ट से संन्यास ले लिया था।  

इसके अलावा स्टेन ने 125 वनडे में 196 विकेट और 47 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 64 विकेट अपने नाम किए। 

स्टेन पिछले कुछ सालों में अपनी फिटनेस के चलते काफी परेशान रहे थे। मार्च 2021 में पाकिस्तान सुपर लीग में क्वैटा ग्लैडिएटर्स के लिए उन्होंने आखिरी प्रोफेशनल मुकाबला खेला था। 

साल की शुरूआत में ही स्टेन ने आईपीएल 2021 से भी अपना नाम वापस ले लिया था। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे। स्टेन आईपीएल में आरसीबी के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स और गुजरात लायंस की टीम का हिस्सा रहे। आईपीएल में उन्होंने कुल 95 मुकाबले खेले, जिसमें 97 विकेट चटकाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें