साउथम्पटन टेस्ट : टीम इंडिया को 445 का लक्ष्य,इंग्लैंड को 6 विकेट की जरूरत

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

30 जुलाई (नई दिल्ली) ।  साउथम्पटन टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड ने इंडिया को जीत के लिए 445 रनों का लक्ष्य दिया है। इस लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं और वह जीत से 333 रन दूर हैं। टीम इंडिया के अभी 6 विकेट शेष हैं।  अंजिक्या रहाणे 18 और रोहित शर्मा 6 रन बनाकर नाबाद है। 

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया की शुरूआत बहुत खराब रही है। मुरली विजय और शिखर धवन की सलामी जोड़ी दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए केवल 26 रन की साझेदारी ही कर पाई। स्टुअर्ट ब्रॉड ने मुरली विजय (12) को रन आउट कर के इंडिया को पहला झटका दिया। इसके बाद 3 रन के भीतर ही चेतेश्वर पुजारा के रूप में दूसरा झटका लगा। मोइन अली ने उन्हें 2 रन के निजी स्कोर पर क्रिस जॉर्डन के हाथों कैच करवाया। इसके बाद शिखर धवन ने विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरी विकेट के लिए 51 रन जोड़े। पार्ट टाइम गेंदबाज  रूट ने शिखर धवन (37) को जॉर्डन के हाथों कैच करा कर इस साझेदारी को तोड़ा। टीम इंडिया को चौथा झटका विराट कोहली(28) के रूप में लगा जिन्हें मोइन अली ने आउट किया।

इससे पहल इंग्लैंड ने इंडिया को पहली पारी में 330 रन पर ऑल आउट कर दिया था और फॉलो-ऑन न देते हुए बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी की 239 रनों की बढ़त से आगे इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिसके बाद इंडिया को जीत के लिए 445 रनों का लक्ष्य मिला। 

टीम इंडिया चौथे दिन की शुरूआत में 8 विकेट के नुकसान पर 323 रन के साथ खेलने उतरी थी लेकिन कप्तान धोनी और बाकी बचे बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा पाए औऱ टोटल में कुल 7 रन जोड़ सके। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में बर्थ डे बॉय जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। 

(Team Cricketnmore)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें