हरभजन सिंह ने IPL 2021 से पहले छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स, ट्विटर पर खुद किया ऐलान

Updated: Wed, Jan 20 2021 12:38 IST
Indian Spinner Harbhajan Singh, Source: Twitter

स्टार स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बुधवार (20 जनवरी) को ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।

जैसा कि मेरा चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मेरा कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो रहा है। इस टीम के लिए खेलना एक शानदार अनुभव था। खूबसूरत यादें और कुछ बेहतरीन दोस्त जो मुझे आने वाले सालों तक याद रहेंगे। इन शानदार दो सालों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट, स्टाफ औपर फैंस को थैंक यू, ऑल द बेस्ट

बता दें कि आईपीए 2018 के ऑक्शन में हरभजन को उनके बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये में खरीद था। हालांकि उन्होंने इस साल यूएई में खेले आईपीएल 2020 से निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था। वह चेन्नई से पहले 10 सालों तक मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे।

बीसीसीआई ने सभी 8 टीमों को 20 जनवरी तक नीलामी से पहले सभी रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपने को कहा था। इससे पहले ही हरभजन ने टीम छोड़ने का ऐलान कर दिया। खबरों के अनुसार चेन्नई स्पिनर पीयूष चावला और मुरली विजय को रिलीज कर सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें