हमारे लिए सीरीज शानदार रही : विराट कोहली

Updated: Tue, Feb 10 2015 22:06 IST
Virat Kohli ()

सिडनी/नई दिल्ली, 10 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से हारने से निराश भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस सीरीज को कोई भी टीम जीत सकती थी। यहां तक कि आज भी हमें लगा कि हमारे पास मौका है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की। हमने पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी। हमारे लिए सीरीज शानदार रही।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले ही दिन से हम कड़ा क्रिकेट खेलना चाहते थे, टक्कर देना चाहते थे और लड़कों ने ऐसा ही किया। मुझे लगता है कि हमने जज्बे और धैर्य का मिश्रण पेश किया। अंतत: यह संतोषजनक नतीजा रहा लेकिन अगर हम जीत दर्ज करते तो बेहतर रहता।’’

कोहली ने कहा कि आस्ट्रेलिया के 349 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चाय के विश्राम तक वे इसे हासिल करने को लेकर सुनिश्चित नहीं थे। कोहली ने कहा, ‘‘चाय तक हम शत प्रतिशत सुनिश्चित नहीं थे कि हम लक्ष्य का पीछा करें या नहीं। विजय के आउट होने के बाद मैंने सोचा कि चलो जोखिम उठाया जाए। इस दौरान टीम ने जो इरादा और जज्बा दिखाया वह महत्वपूर्ण था। ’’

सीरीज में चार शतक और एक अर्धशतक जड़ने वाले कोहली ने कहा कि उनकी टीम के लिए इस सीरीज में काफी सकारात्मक पक्ष रहे लेकिन अब भी बल्ले और गेंद से प्रदर्शन में निरंतरता लेने की जरूरत है।

फिलिप ह्यूज की मौत की घटना से उबरने और सीरीज जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को श्रेय देते हुए कोहली ने कहा, ‘‘उस घटना के बाद उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया वह तारीफ योग्य है।’’ सीरीज के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बहस पर कोहली ने कहा कि विरोधी टीम को उनकी टीम का सम्मान करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें