स्पॉट फिक्सिंग में 29 जून को न्यायालय. श्रीसंत पर तय कर सकती है आरोप

Updated: Sat, May 23 2015 12:21 IST

नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)| आईपीएल 6 में हुए स्पॉट फिक्सिंग की सुनवाई कर रही अदालत ने शनिवार को इस मामले में आरोप तय करने के लिए 29 जून की तारीख तय करी है। इससे पहले अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नीना बंसल कृष्णा ने पिछली सुनवाई में 23 मई की तारीख मुकर्रर की थी।

दिल्ली पुलिस ने 23 जुलाई, 2013 को स्पॉट फिक्सिंग मामले में आरोप-पत्र दाखिल किए थे और कहा था कि इस पूरे मामले के पीछे अंडरवर्ल्ड माफिया दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगी छोटा शकील भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि 2006 आईपीएल के फीक्सिंग माममें में पुलिस द्वारा 6,000 पन्ने के आरोप-पत्र में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी एस. श्रीसंत, अजीत चंदेला और अंकित चव्हाण का भी नाम शामिल है। इन तीनों पर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत धोखेबाजी और षड्यंत्र करने का आरोप लगाया गया था।

तो इस प्रक्ररण में दाऊद और शकील को अपराधी घोषित किया जा चुका है और पुलिस भारत में दोनों की संपत्ति भी जब्त कर चुकी है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें