Big Boss में श्रीसंत का खुलासा, हरभजन सिंह के 'थप्पड़ कांड' में आखिर में हुई थी ऐसी शर्मनाक हरकत

Updated: Fri, Nov 23 2018 12:05 IST
Twitter

23 नवंबर। श्रीसंत ने बिग बॉस के शो में एक बड़ा खुलासा किया है। आईपीएल के दौरान हरभजन सिंह के द्वारा थप्पड़ खाए जाने वाले कांड के दौरान आखिर असलियत में हुआ क्या था उस बारें में खुलासा किया है।

श्रीसंत ने कैप्टनसी टास्क के दौरान घर की सदस्य सुरभी राणा के सामने इस रहस्य का खुलासा किया। श्रीसंत के अनुसार उस 'थप्पड़ कांड' के दौरान साल 2008 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के दौरान मैच चंडीगढ़ में खेला गया था।

उस दौरान मैं काफी आक्रमक क्रिकेट औऱ सीरियस क्रिकेट खेलता था। ऐसे में जब मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में जीत हासिल कर पाने में सफल रही तो मैं काफी जश्न मना रहा था।

ऐसे में जब भज्जी पा हाथ मिलाने मेरे पास आए तो मैंने उन्हें हार्ड लक करते हुए हाथ मिलाना चाहा लेकिन उसी दौरान भज्जी ने मुझे थप्पड़ नहीं बल्कि मुक्के से मारते हुए पीछे हटाने की कोशिश की। 
आपको बता दे कि जब यह कांड हुआ तो श्रीसंत उदास होकर रो रहे थे। 

ऐसे में बिग बॉस के शो में भज्जी ने कहा कि मैं रो इसलिए रहा था कि मैं उस मुक्के का जबाव देने में अमसर्थ था क्योंकि वो एक सीनियर खिलाड़ी थे और उन्हें यकिन ही नहीं हो रहा था कि भज्जी पा उनके साथ ऐसा करेंगे।

हालांकि श्रीसंत ने कहा कि अब उनके साथ भज्जी का रिश्ता भाई की तरह है और दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें