'शेम ऑन यू..', थप्पड़कांड वाले विडियो को सामने लाने पर ललित मोदी और माइकल क्लार्क पर आग बबूला हुई श्रीसंत की पत्नी

Updated: Fri, Aug 29 2025 23:15 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ एस. श्रीसंत की पत्नी भूवनेश्वरी ने आईपीएल संस्थापक ललित मोदी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने 2008 की कुख्यात ‘स्लैपगेट’ घटना का वीडियो फिर से सामने लाने को सस्ती लोकप्रियता का प्रयास बताया और इसे “घृणित, बेदिल और अमानवीय” कहा। 

पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ एस. श्रीसंत की पत्नी भूवनेश्वरी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के ज़रिए आईपीएल संस्थापक ललित मोदी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क पर निशाना साधा। दरअसल, दोनों ने बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर बातचीत में 2008 आईपीएल सीज़न की उस घटना का वीडियो उजागर किया, जिसमें हरभजन सिंह ने मैच के बाद हैंडशेक के दौरान श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था।

ललित मोदी ने इस क्लिप को साझा करते हुए कहा कि यह फुटेज उनके सिक्योरिटी कैमरे ने रिकॉर्ड किया था, क्योंकि उस समय ब्रॉडकास्ट कैमरे बंद हो चुके थे। हालांकि, यह घटना काफी पुरानी है और हरभजन व श्रीसंत दोनों इसे पीछे छोड़ चुके हैं।

इसी को लेकर भूवनेश्वरी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “शेम ऑन यू, ललित मोदी और माइकल क्लार्क। सिर्फ सस्ती लोकप्रियता और व्यूज़ के लिए आप लोग 2008 की पुरानी घटना को खींच लाए। श्रीसंत और हरभजन दोनों अब पिता हैं, उनकी ज़िंदगी आगे बढ़ चुकी है, लेकिन आप पुराने जख्म कुरेद रहे हैं। यह बेहद घृणित, बेदिल और अमानवीय है।”

भूवनेश्वरी ने आगे कहा कि श्रीसंत ने हर कठिनाई के बाद अपनी ज़िंदगी को गरिमा और सम्मान के साथ दोबारा खड़ा किया है। “एक पत्नी और मां के तौर पर हमारे परिवार के लिए 18 साल बाद इस मुद्दे का फिर से उठना बेहद तकलीफदेह है।”

Also Read: LIVE Cricket Score

यह घटना जिसे ‘स्लैपगेट’ के नाम से जाना जाता है, आईपीएल इतिहास की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक रही है। हालांकि हरभजन और श्रीसंत अब इस प्रकरण को पीछे छोड़कर आगे बढ़ चुके हैं और कई मौकों पर साथ भी नज़र आ चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें