BREAKING: श्रीसंत की क्रिकेट में हुई वापसी, फैंस हुए गदगद

Updated: Mon, Feb 13 2017 19:25 IST
ग्लेंरअदर्ज क्रिकेट क्लब ()

फरवरी 13, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): लंबे समय से बैन झेल रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत जल्द क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं। ग्लेंरअदर्ज क्रिकेट क्लब ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। गौतम गंभीर और शिखर धवन ने एक साथ बल्ले से किया बेजोड़ धमाका, भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद बढ़ी

गौरतलब है कि साल 2013 के इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के कारण बोर्ड ने उनपर आजीवन प्रतिबंध लगाया है। हालांकि अदालत ने उन्हें स्पॉट फिक्सिंग के मामलों में बरी कर दिया है।

श्रीसंत ने स्वंय इस बात की पुष्टि की है कि अब वे तीन वर्षों के लिए ग्लेंरअदर्ज क्रिकेट क्लब के लिए खेलेंगे।

 

ईस्टर्न प्रीमियर लीग क्लब के डायरेक्टर एडी गिब्स ने कहा कि श्रीसंत से इस विषय पर काफी लंबे समय से बातचीत की जा रही थी। उन्होंने आगे बताया कि श्रीसंत को आंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा बैन नहीं किया गया है। उन्हें अदालत ने भी बरी कर दिया है, तो यह अविश्वसनीय है कि वह नहीं खेल सकते हैं। यदि वह हमारे साझ जुड़ जाते हैं तो बेहतर होगा।

क्लब के साथ जुड़ने की खबरों पर श्रीसंत कहते हैं कि ‘मुझे प्रेरित करने में एडी काफी मददगार साबित हुए। ग्लेंरअदर्ज मेरे लिए एक अच्छा अवसर है ’


Saurabh

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें