कमाल की गेंदबाजी के आगे मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज साबित हुए बौने, सनराइजर्स हैदराबाद की 31 रनों से जीत

Updated: Wed, Apr 25 2018 00:22 IST

24 अप्रैल, मुंबई (CRICKETNMORE)। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों के कमाल के कारण मुंबई इंडियंस की टीम को 31 रन से हरा दिया। हैदराबाद के तरफ से सिद्धार्थ कौर ने 3 विकेट और राशिद खान ने भी 2 विकेट चटकाए। इसके साथ - साथ बंसिल थंपी को 2 विकेट मिले। शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 1- 1 विकेट मिला। स्कोरकार्ड

इसके अलावा संदीप शर्मा को भी एक विकेट मिला।

मुंबई इंडियंस का कोई भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल सका सिर्फ सूर्यकुमार यादव ने कुछ हद तक संघर्ष दिखाया और 34 रन की पारी खेली। क्रुणाल पांड्या ने 24 रन बनाए। आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले खेलते हुए 118 रन बनाए थे।  

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने हैदराबाद को 18.4 ओवरों में 118 रनों पर ही ढेर कर दिया।

हैदराबाद के लिए केन विलियमसन ने 29 रन बनाए। यूसुफ पठान ने भी 29 रनों का अहम योगदान दिया। विलियमसन ने 21 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए जबकि पठान ने 33 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें