IPL 2020 से बाहर हुए भुवनेश्वर कुमार, सनराइजर्स हैदराबाद को लगा तगड़ा झटका

Updated: Mon, Oct 05 2020 18:08 IST
Bhuvneshwar Kumar

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrises Hyderabad) को काफी बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) हिप इंजरी के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं। टीम के फ्रेंचाइजी ने भुवनेश्रवर कुमार के आईपीएल से बाहर होने की खबर की पुष्टि की है। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मैच के दौरान भुवनेश्वर कुमार चोटिल हुए थे।

भुवनेश्वर मैच के दौरान शानदार लय में नजर आ रहे थे। पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद डालने के दौरान उन्हें रनअप लेते हुए दिक्कत महसूस हुई थी। भुवनेश्वर के चेहरे के भाव बता रहे थे कि वह काफी दर्द में हैं। जिसके बाद टीम फिजियो ने मैदान पर पहुंचकर उनका उपचार किया था। उपचार के बाद भुवनेश्वर एक बार फिर से गेंदबाजी के लिए तैयार हुए लेकिन रनअप के दौरान एक बार फिर उन्हें परेशानी हुई और उन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया था।

भुवनेश्वर कुमार के मैदान से बाहर जाने के बाद खलील अहमद ने उनका ओवर पूरा किया था। भुवनेश्वर कुमार ने CSK के खिलाफ मैच के दौरा 3.1 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था। भुवनेश्वर कुमार का इस तरह से चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो जाना निश्चित तौर पर उनकी टीम और हैदराबाद के फैंस के लिए बुरी खबर है। अब ऐसे में आने वाले मैचों में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या हैदराबाद की टीम भुवी का विकल्प तलाश पाती है या नहीं।

बता दें कि इस सीजन में भुवनेश्वर कुमार ने काफी किफायती गेंदबाजी की है। हालांकि उन्होंने 4 मैचों में केवल 3 विकेट ही अपने नाम किए लेकिन पारी की शुरुआत और अंत में हैदराबाद भुवी की ही गेंदबाजी पर निर्भर रहती है। आईपील करियर की बात करें तो अब तक इस गेंदबाज ने 121 मैच में 136 विकेट चटकाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें