IPL 2019: पोलार्ड की तूफानी पारी, मुंबई ने हैदराबाद को दिया 137 रनों का लक्ष्य

Updated: Sat, Apr 06 2019 22:12 IST
Twitter

6 अप्रैल। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में मुंबई इंडियंस को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 136 रनों पर ही रोक दिया।

ICC क्रिकेट विश्व कप

मुंबई का इस स्कोर तक भी पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन केरन पोलार्ड ने अंत में 26 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की पारी खेल मुंबई को यहां तक पहुंचने में मदद की। 

पोलार्ड की पारी में चार छक्के और दो चौके शामिल रहे। उनके अलावा मुंबई का कोई और बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सका ना ही विकेट पर टिक सका। 

हैदराबाद ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। रोहित शर्मा (11) और क्विंटन डी कॉक (19) ने जिस तरह से शुरुआत की थी उससे लगा था कि मुंबई एक अच्छे स्कोर की ओर जाएगी, लेकिन जैसे ही पहला विकेट गिरा मुंबई ओवर दर ओवर बिखरती चली गई। 

रोहित चौथे ओवर की चौथी गेंद पर 21 के कुल स्कोर पर मोहम्मद नबी का शिकार बने। यहां से रन गति पर भी ब्रेक सा लग गया। पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर संदीप शर्मा ने सूर्यकुमार यादव (7) को पवेलियन भेज दिया। 

सिद्धार्थ कौल ने डी कॉक को 43 के कुल स्कोर पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया। क्रुणाल पांड्या और इस मैच में युवराज सिंह के स्थान पर आए ईशान किशन ने टीम को संभालने की कोशिशें कीं। इस जोड़ी ने सिर्फ 20 रन ही जोड़े थे कि सिद्धार्थ ने क्रुणाल (6) को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच करा मुंबई को चौथा झटका दिया। दो रन बाद ईशान (17)रन आउट हो गए। 

हार्दिक पांड्या भी इस मैच में विफल रहे और 14 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाकर राशिद खान का शिकार हो गए। 97 के कुल स्कोर पर राहुल चाहर (10) भी पवेलियन लौट लिए। यहां से पोलार्ड ने आखिरी के दो ओवरों में 39 रन बटोर मुंबई को ठीक-ठाक मकाम दिया। हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ ने दो विकेट लिए। भुवनेश्वर, संदीप, नबी, राशिद को एक-एक सफलता मिली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें