SRH vs LSG- Fantasy and Probable Playing XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

Updated: Mon, Apr 04 2022 13:02 IST
Image Source: Google

आईपीएल सीजन 15 का 12वां मुकाबला डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। बता दें कि केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोल चुकी है, लेकिन सनराइजर्स को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है।

SRH vs LSG : मैच से जुड़ी जानकारी

दिन – सोमवार, 04 अप्रैल, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार शाम 7: 30 बजे 
जगह – डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी, मुंबई

Match Preview: सनराइडर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सीज़न की शुरुआत बिल्कुल भी खास नहीं रही थी। पिछले मैच में एसआरएच का बैटिंग लाइनअप ताश के पत्तों की तरह ढह गया था। ऐसे में अब केन विलियमसन और निकोलस पुरन पर टीम को मजबूत शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। वहीं राहुल त्रिपाठी भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

हैदाराबाद के लिए पिछले मैच में एडेन मार्कराम ने एक छोर संभाल रखा था, लेकिन उन्हें किसी भी दूसरे बल्लेबाज़ का साध नहीं मिला। हालांकि उस मैच के दौरान मार्कराम ने टूर्नामेंट को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं। बात करें अगर गेंदबाज़ी की तो सभी की निगाहें वाशिंगटन सुंदर पर रहने वाली हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले मैच में धामकेदार बल्लेबाज़ी की थी। टारगेट चेज़ करने के दौरान टीम के सभी बल्लेबाज़ों ने योगदान किया था, जो कि टीम के लिए अच्छा संकेत है। वहीं टीम के युवा स्टार आयुष बडोनी ने अपने हैरतअंगेज शॉट्स से सभी क्रिकेट पंडितों का ध्यान आकर्षित किया है।

हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में जेसन होल्डर शामिल हो सकते हैं। जिससे केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम और भी ज्यादा बैलेंस नज़र आएगी। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में रवि बिश्नोई रोल अदा करेंगे।

SRH vs LSG: कौन होगा, किस पर भारी?

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से ज्यादा बेहतर और बैलेंस नज़र आ रही है। इस मैच में लखनऊ की टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है। 

SRH vs LSG Head-to-Head

दोनों टीम्स टूर्नामेंट में पहली बार एक दूसरे के आमने सामने होंगी। यहीं वज़ह है पिछला कोई भी डाटा मौजूद नहीं है।

SRH vs LSG (Team News) 

सनराइजर्स हैदराबाद - ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज सीन एबोट प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स - जेसन होल्डर और काइल मेयर्स के सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होनी की संभावनाएं हैं।

SRH vs LSG संभावित प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैदराबाद - अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।

लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, कुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, एंड्रयू टाय/जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

SRH vs LSG: Fantasy XI

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

विकेटकीपर- निकोलस पूरन, केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक
बल्लेबाज - राहुल त्रिपाठी, एविन लुईस, आयुष बडोनी
ऑलराउंडर- एडेन मार्कराम, वाशिंगटन सुंदर
गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें