राशिद खान ने बनाया रिकॉर्ड, IPL इतिहास में 7 साल बाद किया ये अनोखा कारनामा

Updated: Mon, Nov 09 2020 21:46 IST
Image Credit: IANS

सनराइजर्स हैदराबाद बेशक आईपीएल के 13वें सीजन से बाहर हो चुकी है लेकिन उसके अफगानी लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने इस सीजन में एक रन से कम देते हुए विकेट हासिल किए हैं। राशिद ने इस सीजन में 20 विकेट लिए हैं और वह उन खास गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने एक सीजन में 15 या उससे अधिक विकेट लिए हैं और इसके लिए लगभग एक रन ही खर्च किए हैं।

इस सीजन में राशिद का इकोनॉमी रेट 5.37 रहा है और इस मामले में अब तक इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज हैं।

राशिद 2013 के बाद से पहले ऐसे गेंदबादज हैं, जिन्होंने अपना इकोनॉमी रेट 6 रन से कम रखते हुए 15 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कैरेबियाई स्पिनर सुनीन नारायण ने 2013 सीजन में 5.46 के इकोनॉमी रेट के साथ 22 विकेट हासिल किए थे जबकि इसी सीजन में डेल स्टेन ने 5.66 के औसत से 19 विकेट अपनी झोली में डाले थे।

साल 2011 में राहुल शर्मा ने भी 5.46 के इकोनॉमी रेट के साथ 16 विकेट लिए थे और इसी साल लसिथ मलिंगा ने 5.95 के इकोनॉमी रेट से 28 विकेट चटकाए थे।

भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले जो कि अभी किंग्स इलेवन पंजाब के कोच हैं, ने 2009 में आरसीबी के लिए खेलते हुए 5.86 के इकोनॉमी रेट से कुल 21 विकेट लिए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें