श्रीलंका के ऑलराउंडर दिलरुवान परेरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Updated: Wed, Jan 26 2022 14:27 IST
Image Source: AFP

श्रीलंका के ऑलराउंडर दिलरुवान परेरा (Dilruwan Perera) ने बुधवार (26 जनवरी) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि 39 वर्षीय परेरा ने घरेलू क्रिकेट खेलते रहने की इच्छा जाहिर की है। 

परेरा ने श्रीलंका के लिए 43 टेस्ट, 13 वनडे और 5 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। जिसमें उनके नाम क्रमश: 161, 13 और 3 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 1456 रन भी बनाए। 

परेरा ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो में खेले गए वनडे मुकाबले से इंटरनेशनल डेब्य. किया था। इसके सात साल बाद 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ शारजहा में टेस्ट डेब्यू किया। अपने पहले ही टेस्ट में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए 95 रनों की पारी खेली थी। 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गाले में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया औऱ मुकाबले में 78 रन देकर 10 विकेट चटकाए। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2021 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ खेला। 2018 के बाद से वनडे और 2011 के बाद वह श्रीलंका की टी-20 इंटरनेशनल टीम से बाहर थे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें