कामिंदु मेंडिस इतिहास रचने की दहलीज पर, NZ के खिलाफ दूसरे टेस्ट में डॉन ब्रैडमैन के महारिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका

Updated: Wed, Sep 25 2024 19:05 IST
Image Source: Twitter

Sri Lanka vs New Zealand 2nd Test: श्रीलंका के ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) के पास गुरुवार (26 सितंबर) से न्यूजीलैंड के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। मेंडिस ने इस मैदान पर ही खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। पहली पारी में उन्होंने 114 रन औऱ दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे। 

डॉन ब्रैडमैन की बराबरी करने का मौका

कामिंदु ने अभी तक अपने करियर के 7 टेस्ट मैच की 12 पारियों में 74.72 की औसत से 822 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं। अगर इस मैच में वह 178 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे। 

अगर मैच की पहली पारी में वह यह रन बनाते हैं तो टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने इसके लिए 13 पारियां खेली थी। 

इसके अलावा नील हार्वे औऱ विनोद कांबली ने 14-14 पारियों में अपने 1000 रन पूरे किए थे। 

वहीं श्रीलंका के लिए सबसे तेज 1000 टेस्ट रन का रिकॉर्ड रॉय डायस के नाम है, जिन्होंने 23 पारियों में यह कारनामा किया था। 

वहीं अगर कामिंदु 12 चौके जड़ लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 चौके भी पूरे कर लेंगे। 

गौरतलब है दो मैचों की सीरीज में फिलहाल श्रीलंकाई टीम 1-0 से आगे है। इस मैदान पर ही हुए पहले मुकाबले में श्रीलंका ने 63 रन से जीत हासिल की थी। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस,धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), निशान पेरिस, प्रभात जयसूर्या, मिलन रत्नायके, असिथा फर्नांडो। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें