भारत, बांग्लादेश के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का एलान,देखें पूरी टीम

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

कोलंबो, 1 मार्च (CRICKETNMORE)| अपनी चोटों से उबरने के बाद तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप ने श्रीलंका की टी-20 क्रिकेट टीम में वापसी की है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने छह मार्च से शुरू हो रही ट्राई टी-20 सीरीज निदास ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा कर दी है। 
इस सीरीज के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को बाहर रखा गया है, क्योंकि टीम में धनंजय डी सिल्वा को शामिल किया गया है। 

इसके अलावा, बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में शामिल जैफरे वांडर्से को भी निदास ट्रॉफी के लिए टीम से बाहर रखा गया है। इस ट्रॉफी के लिए टीम में दो स्पिन गेंदबाजों अकीला धनंजय और अमीला अपोंसो को शामिल किया गया है। 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की जगह शामिल हुआ ये खतरनाक ऑलराउंडर, जानिए कौन है?

टीम के अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने और शेनान मधुशंका चोटिल होने के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। 

 

श्रीलंका क्रिकेट टीम

दिनेश चंडीमल (कप्तान), उपुल थारंगा, दनुश्का गुनाथीलका, कुसल मेंडिस, दासुन शनाका, कुसल परेरा, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, सुरंगा लकमल, इसुरु उदाना, अकीला धनंजय, अमीला अपोंसो, नुवान प्रदीप, दुश्मंथा चमीरा और धनंजय डी सिल्वा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें