SL vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे,टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, दिनेश चांदीमल की हुई वापसी

Updated: Mon, Aug 30 2021 17:39 IST
Image Source: Twitter

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे औऱ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए श्रीलंका ने 22 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल की वापसी हुई है। चांदीमल ने इस साल मार्च में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके अलावा कुसल परेरा की वापसी हुई है। 

टीम की कमान दसुन शनाका के हाथों में हैं, वहीं धनंजय डी सिल्वा पर उप-कप्तानी की जिम्मेदारी है। लाहिरु मदुशंका, महेश थिक्शाना और पुलिना थरंगा के रूप में टीम में तीन नए चेहरे हैं। शनाका की कप्तानी में श्रीलंका ने पिछले महीने भारत को टी-20 सीरीज में मात दी थी।

श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। दूसरा वनडे 4 और आखिरी 7 सितंबर को होगा। इसके बाद 10 सितंबर को पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। 12 सितंबर को दूसरा टी-20 और 14 सितंबर को आखिरी मुकाबला होगा।

साउथ अफ्रीक के खिलाफ वनडे,टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम

दासुन शनाका (कप्तान), धनंजया डी सिल्वा, कुसल परेरा, दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, कामिन्दु मेंडिस, मिनोड भानुका, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, नुवान प्रदीप, दुश बिनुरा फर्नांड चमीरा, अखिला धनंजय, प्रवीण जयविक्रमा, लाहिरु कुमारा, लाहिरु मदुशंका, पुलिना थरंगा, महेश थीक्षाना।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें