IND vs SL T20I: टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की हुई घोषणा, 47 टी20I खेलने वाला खिलाड़ी बना कप्तान

Updated: Tue, Jul 23 2024 12:05 IST
Sri Lanka Cricket Tea

भारतीय टीम श्रीलंका (India Tour of Sri Lanka) के दौर पर गई है जहां उन्होंने मेजबान टीम के साथ 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज (INd vs SL T20I Series) और फिर 2 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SL ODI Series) खेलनी है। टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी 16 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है। श्रीलंकाई टीम को नया कप्तान मिला है जो कि कोई भी नहीं बल्कि टीम के सीनियर प्लेयर चरिथ असलंका (Charith Asalanka) हैं।

कप्तान के तौर पर चरिथ असलंका का टी20I रिकॉर्ड

27 वर्षीय चरिथ असलंका श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने श्रीलंका के लिए अब तक 59 वनडे, 3 टेस्ट और 47 टी20 मैच खेले हैं। आपको बता दें कि असलंका के पास टी20 इंटरनेशनल में अपनी टीम की कप्तानी करने का भी अनुभव है। वो श्रीलंका के लिए साल 2024 में अब तक 2 टी20  इंटरनेशनल में ऐसा कर चुके हैं और इस दौरान टीम ने एक मैच जीता और एक मैच गंवाया है।

ये भी जान लीजिए कि टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। आईसीसी के इस टूर्नामेंट में वानिंदु हसरंगा टीम के कप्तान थे और श्रीलंका सुपर-8 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। उन्होंने ग्रुप स्टेज में अपने 4 मैचों में से सिर्फ एक मैच जीता था और उनका सफर यहां पर ही खत्म हो गया था। यही वजह थी वानिन्दु हसरंगा ने टूर्नामेंट के तुरंत बाद कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था।

टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम

चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज। 

भारत बनाम श्रीलंका का शेड्यूल

27 जुलाई- पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

28 जुलाई- दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

30 जुलाई- तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

2 अगस्त- पहला वनडे, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

4 अगस्त- दूसरा वनडे, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

7 अगस्त- तीसरा वनडे, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें