श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग XI की घोषणा की, 28 साल का यह तेज गेंदबाज करेगा डेब्यू

Updated: Tue, Aug 20 2024 20:51 IST
Image Source: Google

श्रीलंका ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। श्रीलंका के दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज, मिलन रथनायके (Milan Rathnayake) डेब्यू करेंगे। सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त से खेला जाएगा। टीम की कप्तानी धनंजय डी सिल्वा करते हुए नजर आएंगे। आपको बता दे कि श्रीलंका जून 2014 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट में जीत हासिल नहीं कर पाया है। 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में श्रीलंका ने अनुभवी दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, दिनेश चंदीमल और एंजेलो मैथ्यूज जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है। रथनायके असिथा फर्नांडो और विश्वा फर्नांडो के साथ श्रीलंका के तेज आक्रमण को मजबूत करेंगे, जिसमें प्रभात जयसूर्या एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में शामिल हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें