श्रीलंका ने पहले वन डे मुकाबले में इंग्लैंड को 25 रनों से हराया

Updated: Sun, Feb 01 2015 08:33 IST

कोलंबो/नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.) । श्रीलंका ने पहले वन डे मुकाबले में इंग्लैंड को 25 रनों से हरा दिया। श्रीलंका ने इंग्लैंड के समक्ष 318 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन मेहमान टीम 48वें ओवर 292 रनों पर सिमट गई। मोइन अली ने 87 गेंदों पर 119 रन बनाए।

इससे पहले तिलकरत्ने दिलशान, माहेला जयवर्धने और कुशल परेरा के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका ने छह विकेट पर 317 रन बनाये। दिलशान ने सर्वाधिक 88 रन बनाये जबकि जयवर्धने ने 55 और कुशल परेरा ने 59 रन का योगदान दिया। श्रीलंकाई टीम ने इंग्लैंड की अनियंत्रित गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाकर बड़ा स्कोर बनाया। इंग्लैंड ने कुल 17 वाइड दी। खराब मौसम के कारण प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे यह दिन रात्रि मैच एक घंटा देरी से शुरू हुआ।

इंग्लैंड का बादल घिरे होने के कारण पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला सही साबित नहीं हुआ तथा दिलशान और परेरा ने पहले विकेट के लिये 120 रन जोड़कर श्रीलंका को शानदार शुरूआत दी। बायें हाथ के परेरा अपना अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद रन आउट हो गये।

मोइन अली ने अगले ओवर में कुमार संगकारा (दो) को पगबाधा आउट करके श्रीलंका को करारा झटका दिया। संगकारा ने तीसरे अंपायर की मदद ली लेकिन रीप्ले से मैदानी अंपायर को सही ठहराया। दिलशान शतक से चूक गये। उन्होंने 38वें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद पर उन्हें वापस कैच थमाया। इससे जयवर्धने के साथ उनकी तीसरी विकेट के लिये 76 रन की साझेदारी भी समाप्त हो गयी। श्रीलंका का स्कोर 43वें ओवर में तीन विकेट पर 253 रन था लेकिन आफ स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल ने अपनी आखिरी दो गेंदों पर एंजेलो मैथ्यूज (33) और जयवर्धने को आउट कर दिया। श्रीलंका हालांकि आखिरी दस ओवरों में 94 रन बनाने में सफल रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें