NZ vs SL: श्रीलंका ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 140 रनों से रौंदा, 3 गेंदबाज बने जीत के हीरो

Updated: Sat, Jan 11 2025 13:20 IST
NZ vs SL: श्रीलंका ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 140 रनों से रौंदा, 3 गेंदबाज बने जीत के हीरो
Image Source: AFP

New Zealand vs Sri Lanka 3rd ODI Highlights: श्रीलंका ने शनिवार (11 जनवरी) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 140 रनों के विशाल अतंर से हरा दिया। हालांकि सीरीज न्यूजीलैंड ने 2-1 के अंतर से अपने नाम की। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका टॉप स्कोरर रहे और उन्होंने 42 गेंदों में 6 चौकों औऱ 5 छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली। वहीं कुसल मेंडिस ने 48 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के जड़े। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। 

इसके अलावा मिडल ऑर्डर में जनिथ लियांगे ने 52 गेंदों में 53 रन (3 चौके, 2 छक्के) और कामिंदु मेंडिस 71 गेंदों में 46 रन (2 चौके, 3 छक्के) की पारी पारी खेली। 

न्यूजीलैंड के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। इसके अलावा कप्तान मिचेल सैंटनर ने 2 विकेट, नाथन स्मिथ और माइकल ब्रैसवेल ने 1-1 विकेट लिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरूआत खराब रही औऱ 48 रन के कुल स्कोर तक 6 विकेट गिर गए। मार्क चैपमैन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 81 रन बनाए और एक छोर संभाले रखा लेकिन किसी और बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं निभाया। जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम 29.4 ओवर में 150 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

श्रीलंका के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए  असिथा फर्नांडो, इशान मलिंगा और महीश तीक्षणा ने 3-3 विकेट औऱ जनिथ लियांगे ने 1 विकेट हासिल किया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

असिथा फर्नांडो को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं 9 विकेट लेने के लिए मैट हेनरी प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें