SL vs ZIM: श्रीलंका ने पहले वनडे में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया, तीन खिलाड़ियों ने ठोके धमाकेदार अर्धशतक
श्रीलंका ने पल्लेकेले में खेले गए पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जिम्बाब्वे के 296 रनों के जवाब में श्रीलंका ने 9 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट गवांकर ही जीत हासिल कर ली। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए। सीन विलियम्स ने 87 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाए, वहीं रेजिस चकाब्वा ने 81 गेंदों में छह चौकों और एक चौके की मदद से 72 रनों की पारी खेली।
श्रीलंका के लिए चमिका करूणारत्ने ने तीन विकेट, नुवान प्रदीपर औऱ जेफरी वेंडरसे ने दो-दो, वहीं कामिंदु मेंडिस ने एक विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही और बैन के बाद वापसी कर रहे कुसल मेंडिस (26) और कामिंदु मेंडिस (17) सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। लेकिन ओपनर पथुम निशांका ने एक छोर संभाले रखा और दिनेश चांदीमल के साथ मिलकर 66 रनों की साझेदारी की।
निशांका ने 71 गेंदों में दस चौकों की मदद से 75 रन बनाए। इसके बाद चांदीमल ने चरित असलंका के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 129 जोड़े, जिससे श्रीलंका की जीत पक्की हुई। चांदीमल ने 91 गेदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 75 रन, वहीं असलंका ने 68 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की बदौलत 71 रनों की पारी खेली।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगारवा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए।