SL vs ZIM: वानिंदु हसरंगा ने झटके 7 विकेट, श्रीलंका ने तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को रौंदकर जीती सीरीज

Updated: Thu, Jan 11 2024 23:07 IST
Sri Lanka beat Zimbabwe by 8 wickets in third odi clinch series 2-0 (Image Source: Twitter)

वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने गुरुवार (11 जनवरी) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। बता दें कि बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 27 ओवर प्रतिपारी कर दिया गया था।

 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 22.5 ओवर में 96 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज जॉयलॉर्ड गम्बी ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। टीम के छह बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

करीब छह महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हसरंगा ने 5.5 ओवर में 19 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। जो वनडे में किसी गेंदबाज द्वारा किया गया पांचवां बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा दिलशान मदुशंका, महीश तीक्षणा और जेनिथ लियानाज ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इसके जवाब में कप्तान कुसल मेंडिस के तूफानी अर्धशतक के दम पर श्रीलंका ने 16.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। मेंडिस ने 51 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 66 रन की पारी खेली। 

Also Read: Live Score

जिम्बाब्वे के लिए वेलिंग्टन मसाकादजा और रिटर्ड नगरवा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें