हरारे वनडे: श्रीलंका की जिम्बाब्वे पर 8 विकेट से आसान जीत

Updated: Mon, Nov 14 2016 22:35 IST

हरारे, 14 नवंबर। श्रीलंका ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में सोमवार को मेजबान जिम्बाब्वे को आसान मुकाबले में आठ विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने टास जीत कर मेजबानों को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया और उन्हें 41.3 ओवरों में महज 154 रनों पर ही ढेर कर दिया। मामूली से लक्ष्य को श्रीलंका ने 24.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।  कोहली की पारी देखकर खुश हुआ टीम इंडिया का यह महान दिग्गज, बताया सर्वश्रेष्ठ कप्तान है कोहली

छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा ने सर्वाधिक नाबाद 78 रनों का योगदान दिया। डी सिल्वा ने कुशल परेरा (21) के साथ पारी का आगाज किया और पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। परेरा को चामु चिबाबा ने सिकंदर रजा के हाथों कैच कराया।  BREAKING: लाइव मैच के दौरान हाशिम अमला को कहा गया आतंकवादी, मिली 3 साल की सजा

75 गेंदों में 12 चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेलने वाले डी सिल्वा ने निरोशन डिगवेला (41) के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। मेहमानों को जब जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी तभी डिगवेला, तिनाशे पानयंगारा का शिकार हुए।  कुशल मेंडिस (नाबाद 12) ने डी सिल्वा के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। 

इससे पहले, खेलने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने 50 रनों पर ही अपने छह विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि मेजबान टीम सौ के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाएगी।  लेकिन, पीटर मूर (47) और कप्तान ग्रेम क्रेमर (नाबाद 31) ने सातवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर सौ के पार पहुंचाया। 105 के कुल योग पर मूर पवेलियन लौट गए। कप्तान ने इसके बाद डोनाल्ड त्रिरिपानो (19) के साथ आठवें विकेट के लिए 31 रन जोड़े टीम को राहत की सांस दी।  जब कोहली इस गेंदबाज से डर गए और अंपायर से मांगी थी सहायता..देखिए वीडियो

श्रीलंका की तरफ से अपना पहला मैच खेल रहे असेला गुणारत्ने ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। उनके अलावा नुवान कुलासेकरा, सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप ने दो-दो विकेट लिए। सचिथा पथिराना को एक विकेट मिला। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें