Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोहली की पारी देखकर खुश हुआ टीम इंडिया का यह महान दिग्गज, बताया सर्वश्रेष्ठ कप्तान है कोहली

14 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जिस तरह से कप्तान कोहली ने भारत के लिए उपयोगी पारी खेलकर मैच का इंग्लैंड के जबड़े से लेकर ड्रा कराया वो बेहद ही शानदार है। लाइव

Advertisement
कोहली की पारी देखकर खुश हुआ टीम इंडिया का यह महान दिग्गज, बताया सर्वश्रेष्ठ
कोहली की पारी देखकर खुश हुआ टीम इंडिया का यह महान दिग्गज, बताया सर्वश्रेष्ठ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 14, 2016 • 07:40 PM

14 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जिस तरह से कप्तान कोहली ने भारत के लिए उपयोगी पारी खेलकर मैच का इंग्लैंड के जबड़े से लेकर ड्रा कराया वो बेहद ही शानदार है। लाइव मैच के हाशिम अमला के साथ हुआ ऐसा, मिली 3 साल की सजा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 14, 2016 • 07:40 PM

कोहली की इसी अंदाज को देखकर भारत के महान पूर्व कप्तान कोहली ने कहा है कि “ कोहली ने पहले टेस्ट मैच में एक शानदार कप्तान का उदाहरण दिया है। कोहली अंत तक अपनी टीम के लिए लड़ते रहे जो उनकी कप्तानी को एक लेवल और आगे ले जाता है। इसके अब कोई शक नहीं है कि कोहली एक महान कप्तान बननें की ओर अग्रसर है। भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास

Trending

पहले टेस्ट मैच में भारत के परफॉर्मेंस के बारे में गांगुली ने इंडिया टूडे के साथ किए गए साक्षात्कार में बताया कि कैच छोड़ने के  अलावा भारत की टीम ने अच्छा क्रिकेट खेला। जब विरोधी टीम पहली पारी में 500 से ज्यादा का विशाल स्कोर खड़ा कर देती है तो ये स्वाभाविक है कि दूसरी टीम पर दबाव आएगा। भारत की टीम ने दबाव वाले माहौल से मैच को बाहर निकाल लिया जो एक बेहतर टीम ही कर सकती है।

टॉस के बार में गांगुली का कहना है कि टॉस पूरे सीरीज में एक अहम किरदार निभा सकता है।  जो रूट को पछाड़कर इस मामले में नंबर वन बनेगें कोहली: BREAKING

विशाखापट्नम टेस्ट मैच के बारे में गांगुली ने उम्मीद जगाई है कि  वहां की पिच निर्णायक साबित हो सकती है। यह बिल्कुल ही नई पिच है और मुझे उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों में से एक टीम जरूर जीतेगी। गौतम गंभीर रचने वाले हैं इतिहास, क्योंकि अपनी बल्लेबाजी में किया है ऐसा "गंभीर" बदलाव

गौरतलब है कि दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्नम में 17 नवंबर से खेला जाएगा।  हॉबर्ट टेस्ट मैच में वॉर्नर हुए रोचक तरीके से आउट, हैरान रह गया क्रिकेट वर्ल्ड

Advertisement

TAGS
Advertisement