SL vs ZIM: जिम्बाब्वे ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत,लेकिन श्रीलंका ने T20I में बना दिया खराब रिकॉर्ड

Updated: Fri, Nov 21 2025 10:43 IST
Image Source: Google

Sri Lanka vs Zimbabwe T20I: श्रीलंका क्रिकेट टीम को गुरुवार (20 नवंबर) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के मुकाबले में जिम्बाब्वे के हाथों 67 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जिम्बाब्वे ने 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जिसमें ब्रायन बेनेट ने 49 रन औऱ कप्तान सिकंदर रजा ने 47 रन की पारी खेली। 

इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें कप्तान दसुन शनाका 34 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे। 

इस हार के साथ ही श्रीलंका के नाम खराब रिकॉर्ड दर्ज हो गया। श्रीलंका पहली पूर्ण सदस्य टीम बन गई है,जो जिम्बाब्वे के खिलाफ दो बार टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 100  से कम के स्कोर पर ऑलआउट हुई है। इससे पहले इस साल ही सितंबर में हरारे में हुए मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंका 80 रन पर ढेर हो गई थी। 

बता दें  कि रनों के लिहाज इस फॉर्मेट में जिम्बाब्वे की किसी पूर्ण सदस्य टीम के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2016 में खुलना में हुए मुकाबले में जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को 31 रन से हराया था। 

Also Read: LIVE Cricket Score

ट्राई सीरीज में श्रीलंका का यह पहला मुकाबला था औऱ जिम्बाब्वे का दूसरा। पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले मैच में जिम्बाब्वे को हार का सामना करना पड़ा  था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें