पाकिस्तान से हारकर श्रीलंका के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

23 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। तेज गेंदबाज उस्मान खान की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने पांचवें वनडे मैच में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर सीरीज पर 5-0 से कब्जा कर लिया। इसके साथ ही श्रीलंकन क्रिकेट के नाम वनडे क्रिकेट का एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

श्रीलंका दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है है जो एक साल में तीन वनडे सीरीज 5-0 के अंतर से हारी है। पाकिस्तान से पहले इस साल भारत और साउथ अफ्रीका ने भी पांच मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया था। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें   

इससे पहले वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे की टीम साल 2008 में दो-दो वनडे सीरीज 5-0 के अंतर से हारी थी।

वनडे सीरीज के इतिहास में ये पांचवां मौका है जब श्रीलंका को वनडे सीरीज में 5-0 की हार झेलनी पड़ी है। श्रीलंका टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा बार क्लीन स्वीप होने वाली तीसरी टीम बन गई है। इस मामले में 8 बार क्लीन स्वीप होकर जिम्बाब्वे इस लिस्ट में पहले नंबर औऱ वेस्टइंडीज 6 बार 5-0 से सीरीज हारकर हारकर दूसरे स्थान पर है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें