दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका जाएगी श्रीलंका क्रिकेट टीम, देखें शेड्यूल

Updated: Thu, Dec 10 2020 22:36 IST
Image Credit: Google

श्रीलंका ने पुष्टि की है कि दो मैचो की आगामी टेस्ट सीरीज के लिए वह साउथ अफ्रीका दौरे पर आएगी। कोविड-19 के कारण इंग्लैंड का साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज रद्द होने के बाद श्रीलंका भी साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज को अपने घर में स्थानांतरित कराने पर विचार कर रही थी, लेकिन अब उसने साउथ अफ्रीका दौरे पर आने की पुष्टि कर दी है।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने गुरुवार को एक बयान में कहा, " क्रिकेट साउथ अफ्रीका और क्रिकेट श्रीलंका (एसएलसी) संयुक्त रूप से इसकी पुष्टि करता है कि तय कार्यक्रम के अनुसार, दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी, जोकि सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में खेली जाएगी। यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।"

साउथ अफ्रीका के लिए यह एक महत्वूपर्ण सीरीज है, क्योंकि वह 24 अंकों के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में आठवें स्थान पर है, जबकि आस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है।

एसएलसी मेडिकल टीम यूनिट ने खतरों का आंकलन करने के बाद इस दौरे को अपनी स्वीकृति दे दी है। कोच मिकी आर्थर के मार्गदर्शन में श्रीलंकाई टीम के साथ एक मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी होंगे।

साउथ अफ्रीका दौरे पर श्रीलंका को पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपर स्पोटर्स पार्क में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच और अंतिम टेस्ट मैच तीन से सात जनवरी 2021 तक जोहान्सबर्ग में होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें