श्रीलंका क्रिकेट में आया भूचाल, जयवर्धने के बाद अब हेड कोच ने भी दिया इस्तीफा
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंकाई टीम के खराब प्रदर्शन के बाद तो जैसे श्रीलंका क्रिकेट में भूचाल सा आ गया है। महेला जयवर्धने के इस्तीफे के कुछ ही घंटों बाद टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने भी व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार (27 जून) को सिल्वरवुड के इस्तीफे की घोषणा की।
श्रीलंकाई टीम के निराशाजनक टी-20 वर्ल्ड कप अभियान के बाद सलाहकार कोच के रूप में महेला जयवर्धने ने कुछ ही घंटे पहले इस्तीफा दिया था और अब उनके तुरंत बाद सिल्वरवुड के इस्तीफे ने ये बता दिया है कि फिलहाल श्रीलंकाई क्रिकेट में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। श्रीलंका की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 स्टेज के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थी जिसके बाद एक के बाद एक इस्तीफे सामने आ रहे हैं।
श्रीलंका क्रिकेट ने एक विज्ञप्ति जारी करके सिल्वरवुड के इस्तीफे के बारे में जानकारी दी। इस विज्ञप्ति में सिल्वरवुड के हवाले से कहा गया, "एक अंतरराष्ट्रीय कोच होने का मतलब है प्रियजनों से लंबे समय तक दूर रहना। अपने परिवार के साथ लंबी बातचीत के बाद और भारी मन से, मुझे लगता है कि अब मेरे लिए घर लौटने का समय आ गया है। श्रीलंका क्रिकेट का हिस्सा बनना मेरे लिए वास्तव में सम्मान की बात है और मैं कई अच्छी यादें अपने साथ ले जाऊंगा।"
Also Read: Live Score
अप्रैल 2022 में इंग्लैंड की पुरुष टीम के साथ सिल्वरवुड का कार्यकाल एशेज सीरीज में 0-4 से हार के बाद समाप्त होने के तुरंत बाद, उन्हें श्रीलंका की पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। सिल्वरवुड ने अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही सफलता हासिल की और श्रीलंका ने 2022 में एशिया कप जीता। उन्होंने देश के आर्थिक संकट के दौरान घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे द्विपक्षीय सीरीज (3-2) में भी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। श्रीलंका 2023 एशिया कप में भी उपविजेता रहा, लेकिन पिछले छह महीनों में दो वर्ल्ड कप अभियान उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे।