दुबई कैपिटल्स ने ILT20 के नए सीज़न से पहले बदला कप्तान, श्रीलंकाई खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Updated: Thu, Nov 27 2025 10:09 IST
Image Source: Google

दुबई कैपिटल्स ने श्रीलंकाई ऑल-राउंडर दासुन शनाका को इंटरनेशनल लीग टी-20 के चौथे एडिशन के लिए अपना कैप्टन कन्फर्म कर दिया है। डिफेंडिंग चैंपियन ने नए कैंपेन से पहले इस बड़े फैसले के बारे में जानकारी दी। शनाका के इंटरनेशनल लेवल पर उनके अनुभव और लीडरशिप की क्वालिटी को सपोर्ट करते हुए ये फैसला लिया गया है।

शनाका, जो पिछले सीजन में कैपिटल्स की टाइटल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, इस जॉब में एक अच्छा टी-20 रिकॉर्ड लेकर आए हैं, जिसमें उन्होंने सौ से ज्यादा मैचों में दोनों डिसिप्लिन में योगदान दिया है। टीम ऑफिशियल्स ने बताया कि उनका मकसद अपने रिटेन किए गए कोर की स्टेबिलिटी को और बढ़ाना है, साथ ही नए कैप्टन के अंडर एक नई दिशा देना है।

खास तौर पर, इस बड़े कॉम्पिटिशन के पिछले एडिशन में, 34 साल के इस खिलाड़ी ने 12 मैचों में 202.46 के ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाए थे। उनकी फिनिशिंग एक बार फिर दुबई के लिए अहम होगी, क्योंकि वो 2 दिसंबर को डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ अपना कैंपेन शुरू करेंगे। इस बीच, अपॉइंटमेंट पर रिएक्ट करते हुए, शनाका ने कहा कि टीम में जोश है और उनका मकसद बिना डरे क्रिकेट खेलना है।

शनाका ने कहा, “दुबई कैपिटल्स को लीड करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। इस फ्रेंचाइजी ने मुझ पर बहुत भरोसा दिखाया है और मैं ये ज़िम्मेदारी लेने के लिए उत्साहित हूं। हमारे पास एक बैलेंस्ड, भूखी टीम है और मुझे भरोसा है कि हम इस सीज़न में बिना डरे क्रिकेट खेल सकते हैं और अपने फैंस को गर्व महसूस करा सकते हैं।”

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, हेड कोच हेमांग बदानी ने भी नए कैप्टन पर फ्रेंचाइजी के भरोसे को दोहराया। उन्हें प्लेयर्स का कैप्टन कहते हुए, उन्हें उम्मीद है कि प्लेयर्स वही माइंडसेट रखेंगे जिसने टीम को पिछले सीज़न में टाइटल जिताने में मदद की थी। बदानी ने कहा, “दासुन शांति, इरादा और खेल की अच्छी समझ लाते हैं। वो मिसाल बनकर लीड करते हैं और लड़के उनके आस-पास इकट्ठा होते हैं। हमने जो टीम बनाई है और जिस माइंडसेट के साथ हम हैं, हम एक मज़बूत ILT20 कैंपेन की उम्मीद कर रहे हैं।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें