श्रीलंकाई दर्शकों ने मचाया उत्पाद, रोहित शर्मा और धोनी को उठानी पड़ी परेशानी

Updated: Mon, Aug 28 2017 14:35 IST
श्रीलंका बनाम भारत ()

पल्लेकेले (श्रीलंका), 28 अगस्त | श्रीलंका की क्रिकेट टीम का भारतीय टीम के सामने इस तरह से कमजोर नजर आना घरेलू प्रशंसकों को जरा भी रास नहीं आ रहा है और यहीं कारण है कि अब उनका गुस्सा बस पार्किं ग से निकलकर मैदान तक आ पहुंचा है।

पल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में रविवार को जब भारत जीत से कुछ ही रन दूर था। उस समय 44वें ओवर में श्रीलंका के प्रशंसकों का गुस्सा अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया। प्रशंसकों ने गुस्से में बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं और कुछ बोतलें मैदान तक आ पहुंची। स्टेडियम का स्टॉफ इन बोतलों को मैदान से हटाने में लगा था, लेकिन प्रशंसकों का बोतलें फेंकना जारी था। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

इस कारण दोनों टीमों के खिलाड़ियों को चोट लगने के डर से कुछ देर के लिए मैदान से हटा दिया गया। कुछ देर बाद स्थिति सामान्य होते देख अंपायर ने मैच को जारी रखने का फैसला लिया। भारत को अपनी जीत दर्ज करने में केवल सात गेंदों का सामना करना पड़ा। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

श्रीलंका के प्रशंसकों की नाराजगी के कारण भारतीय टीम की जीत में देरी हुई। हालांकि, भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले दाम्बुला में पहले वनडे मैच में श्रीलंका को मिली हार के बाद श्रीलंकाई प्रशंसकों ने टीम की बस के आगे विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें