VIDEO: श्रीलंकाई फैन ने विराट कोहली को बोला 'चोकली', कोहली ने भी दिया रिप्लाई

Updated: Wed, Jul 31 2024 15:13 IST
Image Source: Google

भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद एक बार फिर से एक्शन में दिखने वाले हैं। विराट श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं और वो 2 अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज से पहले प्रैक्टिस भी शुरू कर चुके हैं। हालांकि, पहले वनडे से पहले विराट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें एक श्रीलंकाई फैन चोकली कहकर छेड़ता है।

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब कोहली अपने वार्म-अप रूटीन से गुजर रहे होते हैं, तो एक फैन ने अचानक "चोकली-चोकली" का नारा लगाना शुरू कर दिया, कोहली ने भी इस फैन की आवाज़ सुन ली और अपना सिर प्रशंसक की ओर घुमाया और इस फैन को गुस्से में जवाब भी दिया। विराट के चेहरे पर नाखुशी के भाव से ये स्पष्ट था कि वो इस फैन की हरकत से खुश नहीं थे।

अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि सोशल मीडिया पर विराट कोहली के ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने के लिए 'चोकली' शब्द का प्रयोग करते हैं। इसमें उनके उपनाम 'कोहली' को 'चोकिंग' शब्द के साथ जोड़ा गया है, जो इस धारणा को दर्शाता है कि कोहली भारत के लिए नॉकआउट मैचों में कम प्रदर्शन करते हैं।

2019 में वर्ल्ड कप से भारत के बाहर होने के दौरान कोहली के 1 रन पर आउट होने के बाद इस शब्द को प्रमुखता मिली। ये तीसरी बार था जब कोहली ICC नॉकआउट मैच में 1 रन पर आउट हुए, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 2015 वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल और पाकिस्तान के खिलाफ़ चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फ़ाइनल में भी उनका यही हश्र हुआ था। अपने खिलाफ इस्तेमाल किए गए इस शब्द से नाराज होकर उन्होंने भी जवाब दिया, "यहां नहीं है।"

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

आपको बता दें कि कोहली वनडे सीरीज के लिए सोमवार सुबह ही श्रीलंका पहुंचे, लेकिन कोलंबो में बारिश के कारण पहला निर्धारित अभ्यास सत्र रद्द कर दिया गया। हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान अगले दिन मंगलवार को अपना पहला नेट सत्र करने में सफल रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें