VIDEO: एक दूसरे को देखते रह गए फील्डर्स, श्रीलंका के फील्डर्स ने दिला दी पाकिस्तानी टीम की याद

Updated: Tue, Oct 10 2023 21:45 IST
Image Source: Google

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 8वें मैच में श्रीलंकाई टीम ने स्कोरबोर्ड पर तो एक बड़ा स्कोर लगा दिया लेकिन जब बारी आई बॉलिंग और फील्डिंग की तो ये टीम काफी गलतियां करती हुई दिखी। इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने कुछ ऐसी फील्डिंग का नजारा पेश किया जिसे देखकर फैंस को पाकिस्तानी फील्डिंग की याद आ गई।

ये मजेदार घटना पाकिस्तान की पारी के दौरान देखने को मिली जब 14वां ओवर मथीशा पथिराना करने के लिए आए और इस ओवर की चौथी गेंद उन्होंने बाउंसर डाली जिस पर अब्दुल्लाह शफीक असहज नजर आए और गेंद उनके बल्ले से लगकर फाइन लेग की तरफ चली गई ऐसा लगा कि वो लपके जाएंगे लेकिन दिलशान मदुशंका और पथुम निसांका के बीच खराब कम्युनिकेशन ने अब्दुल्ला शफीक को जीवनदान दे दिया।

ये दोनों फील्डर एक दूसरे को देखते रह गए और गेंद बाउंड्री रोप पर जा गिरी। इस नजारे को देखकर फैंस को पाकिस्तानी फील्डर्स की याद आ गई क्योंकि ये नजारा अमूमन पाकिस्तानी टीम के साथ देखा जाता है। इस घटना के वीडियो को आईसीसी ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए शफीक ने अपना पहला वनडे शतक भी जड़ दिया और पाकिस्तान को मैच जीतने की स्थिति में पहुंचा दिया। आखिर में शफीक 110 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। ताजा समाचार लिखे जाने तक मोहम्मद रिजवान भी शतक के करीब पहुंच चुके थे जबकि पाकिस्तानी टीम भी इस मैच को जीतती हुई नजर आ रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें