श्रीलंका ने बनाया इंटरनेशनल क्रिकेट में अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे कोई टीम नही तोड़ना चाहेगी
27 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ अबुधाबी में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ के नाम एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। ये रिकॉर्ड है एक साल में एक टीम के सबसे ज्यादा कप्तान बनाने का रिकॉर्ड।
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए थिसारा परेरा को टीम का कप्तान बनाया गया है।
खराब दौर से गुजर रही श्रीलंका टीम ने इस साल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 7 कप्तान बनाए हैं। इससे पहले एक साल में सबसे ज्यादा कप्तान बनाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से जिम्बाब्वे और इंग्लैंड की टीम के नाम था जिम्बाब्वे नें साल 2001 में और इंग्लैंड ने साल 2011 में 6 कप्तान बनाए थे।PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
साल में सबसे पहले एंजेलो मैथ्यूज को टेस्ट, वनडे औऱ टी20 इंटरनेशनल टीम का कप्तान बनाया गया था। इसके बाद दिनेश चांदीमल को टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल का, फिर उपुल थरंगा को वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम का, उसके बाद रंगना हेराथ को टेस्ट का, लसिथ मलिंगा को वनडे का कप्तान बनाया गया। फिर चमारा कपुगेदरा को को वनडे और अब थिसारा परेरा को टी20 इंटरनेशनल टीम का कप्तान बनाया गया है।
गौरतलब है कि वनडे सीरीज में श्रीलंका को पाकिस्तान के हाथों 5-0 से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद टी20 सीरीज में भी उसकी शुरुआत हाथ के साथ हुई है। पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहला टी20 मुकाबला 7 विकेट से हरा दिया है। PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें